Zandu Vitality Booster Capsule : फायदे, नुक्सान और उपयोग

आज हम बात करेंगे झंडु वाइटैलिटी बूस्टर( (Zandu Vitality Booster) के बारे में.  झंडु वाइटैलिटी  बूस्टर शक्तिशाली प्राकृतिक जड़ी  बूटियों से बनाई हुई आयुर्वेदिक दवाई है। इसमें अश्वगंधा, शिलाजीत, शतावर ,केसर इत्यादि डाली गई है जो कि आपकी सहनशक्ति को बढ़ाती है और शरीर को तंदुरुस्त बनाती है। 

इसमें शिलाजीत होता है जो कि तनाव को कम करता है और प्रदर्शन को बेहतर बनाता है। शादीशुदा मर्दों के लिए यह बहुत ज्यादा फायदेमंद औषधि मानी जाती है। अगर आपका पाचन सही नहीं है तो पाचन को भी अच्छा करती है

झंडु वाइटैलिटी बूस्टर की कंपोजिशन:  Zandu Vitality Booster Composition

झंडू बटेली टी बूस्टर में 10 आयुर्वेदिक औषधियां डाली गई है जो कि निम्नलिखित हैं 

सफ़ेद मुसली, गोक्षुर, अश्वगंधा, शुद्ध शीलाजीत, लवंग, केसर/केसर, स्वर्ण भस्म, अश्वगंधा, जायफल, कैमोमाइल

झंडु वाइटैलिटी बूस्टर के फायदे। Zandu Vitality Booster Benefits

  • झंडु वाइटैलिटी बूस्टर में ऐसे तत्व डाले गए हैं जो कि आपको ऊर्जा देते हैं। अगर आप सारा दिन थका थका फील करते हैं। बहुत थकान महसूस करते हैं तो थकान को दूर करके ताकत को बढ़ाने के लिए आप इसका सेवन कर सकते हैं। 
  • झंडु वाइटैलिटी बूस्टर  में शिलाजीत डाली गई है जो कि सहन शक्ति को बढ़ाता है और कॉर्टिसोल लेवल को कम करता है। 
  • झंडु वाइटैलिटी बूस्टर आपके तनाव को भी कम करता है। इसमें अश्वगंधा डाली गई है जो कि तनाव को कम करके आपके मानसिक शांति प्रदान करता है। 
  • झंडु वाइटैलिटी बूस्टर  मर्दों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है। खास करके शादीशुदा मर्दों के लिए अगर आप रात को अच्छे से परफॉर्म नहीं कर पा रहे तो आप झंडु वाइटैलिटी बूस्टर  का सहारा ले सकते हैं। 
  • झंडु वाइटैलिटी बूस्टर  में ऐसी जड़ी बूटियां डाली गई है जो कि आपकी काम उत्तेजना को बढ़ाता है। अगर आप तनाव या चिंता में रहते हैं तो यह तनाव को कम करता है और काम इच्छा बढ़ाने में मदद करता है। 
  • झंडु वाइटैलिटी बूस्टर  आपकी इम्युनिटी बढ़ाता है। अगर आप बहुत जल्दी बीमार हो जाते हैं। तो इंफेक्शन से लड़ने और बीमारियों से लड़ने में मदद करता है। 
  • झंडु वाइटैलिटी बूस्टर  में शिलाजीत डाली गई है जो कि आपको भरपूर मात्रा में फुलविक एसिड प्रदान करती है जो कि जिससे आपकीमस्सल ग्रोथ होती है। 
  • अगर आप जिम जा रहे हैं  तो  मसल बढ़ाने के लिए भी इसका सेवन किया जा सकता है। 
  • झंडु वाइटैलिटी बूस्टर  उन मर्दों के लिए भी फायदेमंद है जिन्हें शुक्राणुओं की कमी है। इसमें कौंच बीज डाला गया है जो कि मर्दों के शुक्राणु को बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद औषधि मानी जाती है। 
  • झंडु वाइटैलिटी बूस्टर  आपको अंदरूनी और बाहरी दोनों तरह का फायदा देता है। अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे हैं, चेहरे पर चमक नहीं है तो इसमें केसर डाला गया है जो कि चेहरे पर चमक लाने में मदद करता है। 

झंडु वाइटैलिटी बूस्टर का सेवन कैसे करें : Zandu Vitality Booster Dosage

झंडु वाइटैलिटी बूस्टर  का एक कैप्सूल दिन में दो बार लेने की सलाह दी गई है। बेहतर होगा कि इसे आप दूध के साथ ही लें तभी आपको अच्छा फायदा देखने को मिलेगा। 

झंडु वाइटैलिटी बूस्टर की कीमत। Zandu Vitality Booster Price

झंडु वाइटैलिटी बूस्टर की कीमत 1200 रु रखी गई है और डिस्काउंट के बाद यह कुछ ₹700 तक आसानी से मिल जाएगा। खरीदने के लिए आप नीचे लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।

Zandu Vitality Booster Price खरीदे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *