Revital H Capsule के फायदे , नुक्सान और उपयोग | Revital Benefits in Hindi

आज कल लाइफ बहुत हेक्टिक हो गई  है। लोग एक्स्ट्रा फ्रूट जूस तो दूर की बात है अपनी Meal  भी अच्छे से मिले नहीं पा रहे। तो अगर आपका भी ऐसा लाइफ स्टाइल है तो आपको एक अच्छे मल्टीविटामिन की जरूरत है। आज हम एक ऐसे ही बढ़िया ब्रांडेड मल्टीविटामिन की बात करेंगे, जिसका नाम है Revital H .  

कुछ लोग चैनल पर ad देखकर स्किप कर देते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि यह चीज उन्हीं के लिए ही बनाई गई है और उनकी बॉडी को इसकी बहुत ज्यादा जरूरत है तो आज हम Revital H के बारे में बात करेंगे। 

रिवाइटल केप्सूल क्या है | What is Revital H Capsule

रिवाइटल (Revital H) एक मल्टीविटामिन है जो कि SUN फार्मा बनाती है।इसमें आपको बढ़िया विटामिन मिल जाते हैं जो कि आपकी बॉडी को चाहिए

इसमें विटामिन A, B कंपलेक्स विटामिनC  विटामिन D  विटामिन E मिल जाते हैं। इसके साथ ही मिनरल और ट्रेस एलिमेंट भी डाले गए हैं और कुछ एक्स्ट्रा इनग्रेडिएंट भी मिल जाते हैं जैसे कि जिनसेंग 

रिवाइटल के फायदे | Revital H Benefits

Revital H के फायदों करे तो कई फायदे मिलते है जैसे कि

  • सबसे अच्छा जो Revital H का फायदा होता है वह यह है की ये आपकी इम्यूनिटी बढ़ाता है अगर आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम है, बहुत जल्दी बीमार हो जाते हैं तो आपको मल्टीविटामिन की बहुत ज्यादा जरूरत है। 
  • बॉडी में खून की कमी है तो खून की कमी को पूरा करता है। 
  • इसमें विटामिन A भी डाला गया है जो कि आपकी आंखों के लिए अच्छा है। अगर आप स्क्रीन पर बहुत ज्यादा काम करते हैं। सारा दिन फोन पर काम करते हैं तो आपको विटामिन  A की जरूरत है। 
  • तनाव में रहते हैं तो इसमें एंटीऑक्सीडेंट डाले गए हैं, जो कि तनाव को कम करते हैं। 
  • अगर आपका पाचन सही नहीं है तो विटामिन C है  
  • अगर आपकी age 30 से ज्यादा है तो आपको हड्डियों और दांतो को मजबूत बनाने के लिए विटामिन D और कैल्शियम चाहिए। वह भी इसमें मिल जाता है  
  • फोलिक एसिड डाला गया है जो कि खून की गुणवत्ता को बनाए रखता है। 
  • अगर स्किन अच्छी नहीं रहती तो स्किन को अच्छा बनाए रखने के लिए भी इसमें विटामिन E डाला गया है 
  • अगर आप GYM जाते है तो बॉडी बाने में और प्रोटीन सिंथेसिस में भी ये हेल्प करता है। 
  • इसमें विटामिन इसमें विटामिन के साथ-साथ आपको जिंक मिल जाता है जो टेस्टोस्टेरोन लेवल भी बढ़ाता है। 
  • जिनसेंग भी डाली गई है जो कि मर्दों की मर्दानगी बढ़ाने के लिए भी फायदेमंद रहती है। 

रिवाइटल कैसे ले | Revital H Dosage

Revital H का एक केप्सूल सुबह हैवी ब्रेकफास्ट या फिर दोपहर को लंच के बाद ले सकते हैं। पूरे दिन में केवल एक केप्सूल ही लेना है।  

रिवाइटल कैप्सूल की कीमल | Revital H Price

प्राइस की बात करें तो जैसा मैंने शुरू में बताया, इसकी 10, 30 और 60 कैप्सूल की पैकिंग आती है। जिनका प्राइस है 100, 300 और 550

रिवाइटल कैप्सूल की सावधानिया | Revital H Precautions and Side effects 

  • अगर इसके सावधानियों की बात करें तो उसकी ओवरडोज नहीं करनी चाहिए। ओवरडोज करने से बचना चाहिए जब आप किसी सप्लीमेंट की ओवरडोज करते हैं, तो आपको कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं। 
  • शुरू शुरू में कई बार सप्लीमेंट लेने से पेट खराब भी हो सकता है। तीन-चार दिन बाद वह ठीक हो जाता है ऐसी घबराने वाली जरूरत नहीं है। 
  • अगर आप veg है तो यह आपके लिए नहीं बना, यह नॉनवेज कैप्सूल है। 
  • अगर आप फीमेल हैं। आप यह यूज करना चाहती हैं तो फीमेल के लिए अलग से रिवाइटल वुमन बनाया गया है। आप वह यूज करेंगे तो आपको अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *