रेमडेसिवीर इंजेक्शन क्या है : WHAT IS REMDESIVIR
रेमडेसिवीर एंटी वायरल इनफेक्शन इंजेक्शन है. यह इंजेक्शन कोई नई चीज नहीं है. यह पहले भी इस्तेमाल किया जा रहा है. यह पहले भी SARS गंभीर बीमारियों के लिए इस्तेमाल किया जाता था.
जैसा कि हम पहले भी बहुत जगह पढ़ चुके हैं कि कोरोनावायरस SARS की फैमिली का ही एक वायरस है. इसीलिए WHO ने यह फैसला किया है कि यह इंजेक्शन CIVID19 के लिए भी उतना ही कारगर हो सकता है.
अगर बात करें भारत की तो भारत में यह इंजेक्शन इस महीने के अंत में इस्तेमाल किया जाएगा. भारत में DCGI ने भी कोरोना के इमरजेंसी केस में रेमडेसिवीर को जल्द से जल्द इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है.
रेमडेसिवीर का कोर्स : REMDESIVIR COURSE
मरीजों के अध्ययन में भी यह देखा गया है कि जिन मरीजों के स्टैंडर्ड ट्रीटमेंट के साथ-साथ रेमडेसिवीर का इस्तेमाल किया जा रहा है उन मरीजों में जल्दी इंप्रूवमेंट देखने को मिल रही है. रेमडेसिवीर दवा क ट्रीटमेंट 5 दिन चलता है, यानी के इस दवा का कोर्स 5 दिन का ही है.
कई बार ऐसा होता है हम लोग जिन चीजों के लिए काम करते हैं वह चीज कारगर नहीं रहती. वैसा ही रेमडेसिवीर के साथ भी हुआ है.
इबोला के लिए बनी थी
रेमडेसिवीर :EBOLA Virus
दरअसल रेमडेसिवीर दवाई इबोला के ट्रीटमेंट के लिए बनाई जा रही थी. परंतु ही इबोला कि ट्रीटमेंट में यह क्लिनिकल ट्रायल में फेल हो गई.
इसलिए यह दवाई अब इबोला के लिए इस्तेमाल नहीं की जा सकती.