पेट सफा चूर्ण (Pet Saffa Churna) का इस्तेमाल पेट से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है. कहा जाता है कि हमारी सभी समस्याएं पेट से ही शुरू होती है इसीलिए तो पेट सफा की यह कहावत बहुत फेमस है “पेट सफा हर रोग दफा”.
खैर. यह तो हो गई पेट सफा की बात. पेट सफा चूर्ण का प्रयोग ज्यादातर कब्ज से संबंधित समस्याओं के लिए किया जाता है.और इसके साथ ही अगर पेट से संबंधित कोई और समस्या हो जैसे कि बवासीर, गैस, मरोड़, अम्ल, तो उन परेशानियों से निजात दिलाने में यह फायदेमंद माना जाता है.
पेट सफा चूर्ण (Pet Saffa Churna) पेट की समस्याओं को तो दूर करता ही है इसके साथ-साथ यह हमारी पाचन शक्ति को भी बढ़ाता है. इसे मर्द या महिला कोई भी इस्तेमाल कर सकता है.
यह DIVISA HERBAL pvt ltd कंपनी द्वारा बनाया जाता है. यह आपको किसी भी मेडिकल शॉप पर आसानी से मिल जाएगा. इसकी कीमत मात्र 78 रुपए है.
पेट सफा चूर्ण दो रूप में आपको मिलता है: Pet Saffa Churn Ingredients
पेट सफा चूर्ण
पेट सफा टेबलेट
पेट सफा चूर्ण में क्या-क्या है
पेट सफा चूर्ण में सभी आयुर्वेदिक चीजें डाली गई है.
सनाय की पत्तीया
काला नमक
अजवाइन
इसबगोल
त्रिफला चूर्ण
सेंधा नमक
सोडियम बाइकार्बोनेट
सौंफ
हरीतकी
जीरा
और अरंडी का तेल
पेट सफा चूर्ण के फायदे: Benefits of Pet Saffa Churna in Hindi
1.पेट सफा चूर्ण का मुख्य फायदा कब्ज (Constopation) को दूर करने के लिए माना जाता है. इसमें कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो कि आपको कब से जल्द से जल्द राहत दिलाते हैं
2.यह गैस की समस्या से भी निजात दिलाता है अगर किसी को गैस (Gastric) की समस्या हो तो इससे सर भारी हो जाता है और भी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं तो पेट सफा चूर्ण से आपको गैस की समस्या नहीं होती.
3.पेट सफा चूर्ण आंतों की सफाई करने में भी बहुत फायदेमंद माना जाता है. कब आप अच्छी यह अच्छी पाए और मल को सहज बनाता है.
4.अगर किसी को एसिड बन रहा है तो यह Acodity की प्रॉब्लम को भी दूर करता है. एसिड बनने से भी कई तरह की प्रॉब्लम होने लगती है तो अगर आप एसिड की शिकायत से जूझ रहे हैं तो पेट सफा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
5.पेट सफा चूर्ण में त्रिफला भी डाला जाता है जिस वजह से यह पाचन क्रिया को सहज बनाता है और कब्ज गैस इत्यादि नहीं होने देता.
वैसे तो इसके नाम से ही इसके फायदों के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है पेट सफा जाने की पेट की सभी समस्याओं के लिए बनाया गया .
- Pymol Livcon Capsule ke Fayde | बवासीर जड़ से ख़तम
- Shelcal 500 Tablet के फायदे,उपयोग और नुक्सान
- Okra Water : भिंडी का पानी पीने के चमत्कारी फायदे
- Stamio Virocount Gold Tablet Review in Hindi | मर्दो के लिए फायदेमंद
- Shankhpushpi ke Fayde aur Nuksan : शंखपुष्पी के फायदे
पेट सफा चूर्ण कैसे इस्तेमाल करें : How to use Pet Saffa Churn
पेट सफा दो तरह का आता है:
पेट सफा चूर्ण: पेट सफा चूर्ण को एक या आधा चम्मच रात को सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ लेना चाहिए.ऐसे ही इसका सेवन सात 8 दिनों तक लगातार करें.
पेट सफा टेबलेट: एक पेट सफा टेबलेट रात को सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ लेने से काफी फायदा मिलता है. और लेना भी आसान है.
पेट सफा चूर्ण के नुकसान: Pet Saffa Churn Side Effects
अगर पेट सफा चोर का इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा किया जाए तो इसके कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं जैसे की दस्त लग सकते हैं, पेट की कोई और समस्या हो सकती है, सूजन.
अगर आपको कोई साइड इफेक्ट नजर आए तो तुरंत नजदीकी डॉक्टर के पास जाकर चेक करवाएं.
पेट सफा चूर्ण के लिए सावधानियां : Precautions of Pet Saffa
यह दवा बच्चों से दूर रखें. और 2 साल से कम उम्र के बच्चों को यह दवा ना दें.
यदि आप गर्भवती हैं तो गर्भवती महिलाओं को यह दवा इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए.
यदि कोई महिला शांति करवा रही है तब भी उसे यह दवा इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए किसी महिला के दूध के साथ भी यह दवा बच्चे के शरीर में जा सकती है.
यह भी पढ़े
Nice pet sapha churan riyaly
Thanks
Mere petme kafi time se problem hai kabz ki kya mai petsfa use karunga to thik ho jayega
haan ji, aap pani zyada piye aur fibar yukt khana khaye
Mere pet mein gas ban rahi hai kya pet safa asar dikhayega
yes
Agr rat me doodh peete h to ye churan doodh ke wad le ya pehle
dudh ke bad
Muje pils hai kya Muje pet sfa lena chea
piles me pet safa ki jagah Triphala churna lo
mera pet saf nahi hota hai usase jalan hoti h to kya muze pet safa lena chahiye
Yes , akr sakte hai
Mere pet me gola uchakraha hai kya pet safa se ye thik hoga
yes
Mere pet me kabj ke sath lower side bharipan lgta hai kya mai petsafa le skta hu
yes
Hing goli khate khate thak Chuka hu kabi pudina hara capsules leta hu but aaram nahi mil pa raha he
sath me exercise ya cycleing kare aur fiber youkt khana khaye , khali pet chai pina chhor dijiye
MERE pet M Gas Aur Pet m Garmi
Jiski Wajha Se Mere Ko sine M jalan Hoti kya pet safa Use Karu
Pet safa le sakte hai , aur roz lassi ka sevan kare
iska use se fat badhta hai ya ghat ta hai ??
kam hota hai
Mere sine me cubhan aur dukhan hai sine me gas banti hai Khana upar ki taraf aata hai Kiya pet safa churan lene se thik ho jayga
yes , aur fried cheejo se parhej rakhe
Mujhe khaya piya n ke barabar lagta hai kya mai pet safa istemaal kar sakta hu
yes kar sakte hai
Marod hai , kya let safa le sakti hun?
Nahi