पतंजलि यौवन गोल्ड कैप्सूल (Patanjali Youvan Gold) पुरुषों के लिए बनाया गया एक पावरफुल टॉनिक है. आजकल काम के बोझ की वजह से या फिर प्रदूषण इत्यादि की वजह से पुरुषों की यौन क्षमता कम होती जा रही है। जिसके परिणाम स्वरूप पुरुषो को कई तरह की प्रॉब्लम से जूझना पड़ता है जैसे कि शीघ्रपतन, जल्दी डिस्चार्ज हो जाना, स्वप्नदोष स्टेमिना की कमी, कमजोरी, यौन इच्छा की कमी, नपुंसकता वीर्य की कमी,ढीलापन इत्यादि।
इन सभी प्रॉब्लम से जूझने के लिए आयुर्वेद ने हमें बहुत सी जड़ी बूटियां प्रदान की है। इन सभी जड़ी बूटियों को मिलाकर पतंजलि ने एक प्रोडक्ट बनाया है, जिसका नाम है पतंजलि यौवान गोल्ड। जैसा किसके नाम से ही पता चलता है कि यह पुरुषों के यौवन को बरकरार रखने के लिए बनाया गया है।
इसमें आयुर्वेद की पावरफुल जड़ी बूटियां डाली गई है जो कि पुरुषों के वाजीकरण, काम शक्ति में वृद्धि, ऊर्जा और सदा युवा रखने में मदद करती है। यह यौन रोग तो दूर करती है इसके साथ ही उनको चुस्त दुरुस्त भी रखती है.
पतंजलि युवान गोल्ड के तत्व: Patanjali Youvan Gold Composition
जैसा कि हमने बताया पतंजलि युवान गोल्ड सभी पावरफुल आयुर्वेदिक तत्वों से बनाई गई है जैसे कि अगर कल आप वाला शिलाजीत अश्वगंधा, कौंच, बीज, रूमी, परम, जायफल, लॉन्ग, स्वर्ण भस्म, मोती पिष्टी, रजत भस्म केसर, अभ्रक, सफेद मूसली, तालमखाना, कौंच बीज, सर्पगंधा, विधारा, लघु इला, जायफल, अजवाइन, वांग भस्म, त्रिवंग भस्म, भीमसेनी कपूर, मकरध्वज इत्यादि
प्रत्येक Patanjali Youvan Gold Capsule में शामिल हैं:
- स्वर्ण भस्म – 1.6 मिलीग्राम (Swarna Bhasm – 1.6 mg)
- हीरक भस्म (Heerak Bhasm)
- मोती पिष्टी – 30 मिलीग्राम (Moti Pishti – 30 mg)
- रजत भस्म – 13 मिलीग्राम (Rajat Bhasm – 13 mg)
- मकरध्वज – 13 mg (Makardhwaj – 13 mg)
- प्रवाल पिष्टी – 13 मिलीग्राम (Praval Pishti – 13 mg)
- केसर – 16.4 मिलीग्राम (Kesar – 16.4mg)
- अभ्रक भस्म – 13 mg (Abhrak Bhasm – 13 mg)
- लाह भस्म – 13 मिलीग्राम (Lauh Bhasm – 13 mg)
- कहारवा पिष्टी – 16.1 मि.ग्रा (Kaharwa Pishti – 16.1 mg)
- सफ़ेद मुसली – 16.4 mg (Safed Musli – 16.4 Mg)
- ताल मकाना – 6.60 मिलीग्राम (Tal Makana – 6.60 Mg)
- सलाबिश्री – 16.5 मि.ग्रा (Salabmishri – 16.5 mg)
- अकरकरा – 6.5 mg (Akarkara – 6.5 Mg)
- सलाम पांजा – 16.4 मिलीग्राम (Salam Panja – 16.4 mg)
- बाला – 6.6 mg (Bala – 6.6 Mg)
- शिलाजीत शुध – 0.5 मिलीग्राम (Shilajeet Shudh – 0.5 Mg)
- अश्वगंधा – 26 मिलीग्राम (Ashwagandha – 26 Mg)
- कौंच बीज – 16.5 मिलीग्राम (Kaunch Beej – 16.5 Mg)
- सर्पगंधा – 6.6 मिलीग्राम (Sarpagandha – 6.6 Mg)
- रूमी मस्तगी – 16.4 मिलीग्राम (Rumi Mastagi – 16.4 Mg)
- विधारा – 6.6 मिलीग्राम (Vidhara – 6.6 Mg)
- लगु इला – 6.5 मिलीग्राम (Laghu Ela – 6.5 Mg)
- द्रोणजाखमरी – 65.6 मि.ग्रा (Dronajakhmari – 65.6 Mg)
- बेहमैन सफ़ेद – 6.5 mg (Behman Safed – 6.5 Mg)
- जयफल – 6.5 मिलीग्राम (Jaiphal – 6.5 Mg)
- मलकंगनी – 6.5 मिलीग्राम (Malkangni – 6.5 Mg)
- लौंग – 6.5 mg (Laung – 6.5 Mg)
- जावित्री – 6.5 मिलीग्राम (Javitri – 6.5 Mg)
- अजवाईन खुरसानी – 6.5 Mg (Ajwain Khurasani – 6.5 Mg)
- वांग भस्म – 13 Mg (Vang Bhasm – 13 Mg)
- त्रिवंग भस्म – 13 mg (Trivang Bhasm – 13 Mg)
- भीमसेनी कपूर – 3.2 मिलीग्राम (Bheemseni Kapur – 3.2 Mg)
- कुपिलु शुध – 0.5 मिलीग्राम (Kupilu Shudh – 0.5 Mg)
- कनक बीज – 16.4 Mg (Kanak Beej – 16.4 Mg)
- पान रास – Q.s. (Pan Ras – Q.s.)
- एलो वेरा- Q.s. (Aloevera – Q.s.)
- खसखस – Q.s. (Khaskhas – Q.s.)
- विजयात्रा – Q.s. (Vijayapatra – Q.s.)
इनमें से कुछ के बारे में आपको पता होगा लेकिन जिनके बारे में नहीं पता उनके बारे में हम बताने जा रहे हैं।
- Pymol Livcon Capsule ke Fayde | बवासीर जड़ से ख़तम
- Shelcal 500 Tablet के फायदे,उपयोग और नुक्सान
- Okra Water : भिंडी का पानी पीने के चमत्कारी फायदे
- Stamio Virocount Gold Tablet Review in Hindi | मर्दो के लिए फायदेमंद
- Shankhpushpi ke Fayde aur Nuksan : शंखपुष्पी के फायदे
स्वर्ण भस्म
स्वर्ण भस्म यौन रोगों को दूर करने के लिए काफी ज्यादा पावरफुल औषधि है। यह लगभग किसी भी जड़ी-बूटी के साथ ली जा सकती है और उसके प्रभाव को भी बढ़ाने में काफी ज्यादा फायदा देती है। यह आपके हृदय की मांसपेशियों को मजबूत करती है, बांझपन में सुधार लाती है और मांसपेशियों को बनाने में भी मदद करती है। यदि आपका स्टेमिना कम है तो स्टेमिना में भी सुधार लाने में मदद करती है।
केसर
केसर को मूड एनहांसर ही कहा जाता है। यह जीवन में आनंद बनाए रखता है। भारतीय लोक चिकित्सा में केसर का काफी समय से इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा यह मूत्राशय और गुर्दे की प्रॉब्लम में भी सुधार लाने में काफी ज्यादा मदद करता है।
बाला
बाला भी एक पावरफुल जड़ी बूटी है। यह शरीर के नर्वस सिस्टम को स्वस्थ रखने में बहुत ज्यादा फायदा देता है। अगर आप अवसाद या फिर डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। तो बाला लेना काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।
शिलाजीत
शिलाजीत यौन रोगों के लिए काफी ज्यादा पावरफुल जड़ी बूटी मानी जाती है। इसमें आयरन और फुलविक भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसे एनर्जी का भंडार भी कहा जा सकता है। यह शरीर को गर्म रखता है। एनर्जी देता है। और ब्लड सरकुलेशन भी सही रखता है।
पतंजलि यौवन गोल्ड कैप्सूल के फायदे।
Patanjali Youvan Gold Capsule Benefits
पतंजलि यौवन गोल्ड कैप्सूल के काफी ज्यादा फायदे हैं।
- यह पुरुषों की यौन रोगों को दूर करने के लिए बनाया गया है जैसे कि पुरूषों में बांझपन या फिर स्तब्ध रोग को दूर करता है।
- यदि आप काम से आने के बाद थका थका फील करते हैं। आप में एनर्जी नहीं रहती तो यह एनर्जी को मेंटेन रखने का काम करता है और सदा जवान रखता है।
- यह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी काफी ज्यादा फायदा देता है।
- आजकल देरी से शादी होने की वजह से पुरुषों में स्पर्म काउंट की भी कमी हो रही है और जिसकी वजह से। वह बच्चा पैदा करने में असमर्थ हो रहे हैं. तो पतंजलि यौवन गोल्ड वीर्य को बढ़ाता है और वीर्य को गाढ़ा करता है जिससे स्पर्म काउंट बढ़ता है तो यह पुरुषों की इनफर्टिलिटी को दूर करने में काफी ज्यादा फायदा मिलता है।
- पतंजलि यौवन गोल्ड जोश वर्धक और मूड बनाने का भी काम करता है। कई बार पुरुषों का उम्र के साथ-साथ मूड नहीं बनता तो यह मूड को एनहांस करता है और आप में जोश बनाए रखता है।
पतंजलि यौवन गोल्ड कैप्सूल डोसेज।Patanjali Youvan Gold Dosage
पतंजलि यौवन गोल्ड के 2 कैप्सूल दिन में लेने की सलाह दी जाती है एक कैप्सूल सुबह खाना खाने के 1 घंटे बाद दूध के साथ और दूसरा रात को सोने से पहले दूध के साथ लिया जाता है। यह कैप्सूल केवल पुरुषों के लिए है, महिलाओं के लिए नहीं है और इसे 18 साल से ऊपर के पुरुष ही ले सकते हैं।
पतंजलि यौवन गोल्ड कैप्सूल की कीमत : Patanjali Youvan Gold Price
पतंजलि यौवन गोल्ड कैप्सूल की कीमत ₹750 है जिसमें आपको 20 कैप्सूल मिलते हैं।
पतंजलि यौवन गोल्ड कैप्सूल खरीदे
पतंजलि यौवन गोल्ड के साइड इफेक्ट्स और सावधानिया : Patanjali Youavan Gold Side Effects
- कभी भी इस दवा को ओवरडोज ना करें जितना बताया गया है उतनी ही ले.
- यदि आपको कोई और समस्या है और दवाई चल रही है तो ये दवा डॉक्टर की सलाह से ही इस्तेमाल करें।
- अगर आपको उच्च रक्तचाप यानी के हाई ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम है तो इसका इस्तेमाल न करें
- कभी कभी इस दवा के सेवन से कब्ज की शिकायत हो सकती है।
- कुछ लोगो को इसके सेवन से मुँह का स्वाद बदलने की समस्या भी हो सकती है
- इस दवा में बहुत सारे तत्व है अगर आपको किसी भी तत्व से एलर्जी है तो इसका सेवन न करे
यह भी पढ़े :
Yon icha ki kami
ye capsule istemal kare
Kitne din tak Lena hota hai yeh capsule
45 days