पतंजलि यौवनामृत वटी के फायदे और नुकसान : Patanjali Yauvanamrit Vati

दोस्तों! पतंजलि का मेरा सबसे फेवरेट प्रोडक्ट है दिव्य यौवनामृत वटी। दिव्य यौवनामृत वटी स्पेशली मर्दों के लिए बनाया गया है . जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है, यौवनामृत यानी कि पुरुषों के लिए अमृत के समान।

इससे हमें कई फायदे मिलते हैं जैसे कि यौन दुर्बलता को दूर करता है, इम्यूनिटी बढ़ाता है, बलवान बनाता है  इत्यादि। आजकल पुरुषों में यौन संबंधी समस्याएं जैसे कि शीघ्रपतन, वीर्य में शुक्राणुओं की कमी इत्यादि आम हो गई है। इनसे निपटने के लिए पतंजलि ने दिव्य यौवनामृत वटी बनाई है। यदि आप इसका सेवन करते हैं तो आपको इस तरह की प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सकता है। यह एक टॉनिक की तरह काम करती है.आपको इसका सेवन कम से कम 30 दिन करना होगा

इसके सेवन से और भी कई तरह के फायदे होते हैं जैसे कि यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। आपका वजन ठीक करता है। आपका हाजमा अच्छा करता है। और इसमें जो जड़ी बूटियां मिलाई गई है वह 100% और्वेदिक है.तो चलिए जानते हैं कि पतंजलि दिव्य यौवनामृत वटी के क्या क्या फायदे हैं? 

पतंजलि दिव्य यौवनामृत वटी का मिश्रण : Patanjali Yauvanamrit Vati Composition

यौवनामृत वटी का टेबलेट बहुत सारी आयुर्वेदिक औषधियों के मिश्रण से बना है। जैसे कि

  • अश्वगंधा {Ashwagandha (Withaniasomnifera)}
  • कौंच बीज {Konch Shuddha (Mucuna pruriens)}
  • शतावरी {Satavar(Asparagus racemosus)}
  • सफेद मूसली {Safed Musli(Chlorophytum arundinaceum)}
  • जावित्री {Javitri (Myristica fragrans)} 
  • जायफल {Jaiphal (Myristica fragrans)}
  • कुचला {Shuddh kuchla (Strychnos nuxvomica)}
  • अकरकरा {Akarkara (Anacyclus pyrethrum)} 
  • सवर्ण भस्म {Swarn Bhasma (Incinerated oxide of gold)}
  • प्रवल पिष्टी {Praval Pishti (Coral)} 
  • वांग भस्मा {Vang Bhasma(Thermprocessed stanum)} 
  • शिलाजीत {Shilajit Shuddh Asphaltum}
  • पानरस {Pan Ras(Piper betle)}

पतंजलि दिव्य यौवनामृत वटी के फायदे : Patanjali Yauvanamrit Vati Benefits in Hindi

शुक्राणुओं की कमी ठीक करना 

अगर आपके वीर्य में शुक्राणुओं की कमी है जिसकी वजह से आप अपना परिवार आगे नहीं बढ़ा पा रहे तो उस समस्या को ठीक करने के लिए आप पतंजलि यौवनामृत इस्तेमाल कर सकते हैं। यह शुक्राणुओं की कमी को पूरा करता है .यह आपके शरीर के पौष्टिक तत्वों की कमी को पूरा करता है जिससे कि आपकी  प्रजनन क्षमता अच्छी  होती है और शुक्राणुओं की संख्या भी ठीक रहती  है। 

शीघ्रपतन को ठीक करता है

lensed man with woman

शीघ्रपतन जल्दी स्खलन को भी कहते हैं। अगर आप शीघ्रपतन की समस्या से जूझ रहे हैं, तो यह शीघ्रपतन की समस्या को भी ठीक करने में काफी ज्यादा फायदेमंद है। 

जोड़ों के दर्द को दूर करता है

पतंजलि दिव्य अमृत वटी में शिलाजीत भी डाली जाती है ,जो कि आपके जोड़ों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद रहती है। अगर आपके जोड़ों में दर्द रहती है। जोड़ों से कट कट की आवाज आती है तो जोड़ों के लिए काफी फायदेमंद रहती है। 

स्टैमिना बढ़ाता है

Romantic couple
romantic couple

अगर आपका स्टेमिना कम है। आप बहुत जल्दी थक जाते हैं, अच्छे से परफॉर्म नहीं कर पाते। पतंजलि यौवनामृत में शतावरी और अश्वगंधा डाली जाती है, जो कि आपको स्टैमिना तो बढ़ाता ही है। इसके साथ-साथ आप अच्छे से परफॉर्म भी कर पाते हैं। 

मानसिक शांति देता है। 

पतंजलि दिव्य अमृत वटी में अश्वगंधा इत्यादि डाला जाता है जो कि आपके स्ट्रेस को दूर करता है और आपको मानसिक शांति देने में बहुत ज्यादा फायदा देता है। 

ताकत और बल देता है 

पतंजलि दिव्य अमृत वटी में जो जड़ी बूटियां डाली जाती है। उनका मुख्य मकसद यही है कि आपको ताकत देना.अगर आप बहुत जल्दी थक जाते हैं। सारा दिन थका थका महसूस करते हैं तो पतंजलि दिव्य अमृत वटी आपका टेस्टोस्टेरोन लेवल भी बढ़ाती है और आपको बल देती है, ताकत देती है. अगर आप जिम जा रहे हैं तो आपके मसल बढ़ाने में भी आपको फायदा देती है। 

स्मरण शक्ति बढ़ाता है। 

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान पैसा कमाने के चक्कर में हमेशा तनाव में रहता है जिसके परिणाम स्वरूप चिड़चिड़ा हो जाता है और उसकी स्मरण शक्ति भी कम हो जाती है और दिमाग भी कमजोर हो जाता है। लेकिन पतंजलि दिव्य यौवनामृत वटी दिमाग तेज करती है और स्मरण शक्ति भी बढ़ाती है।

दिव्य यौवनामृत वटी खरीदे 

पतंजलि दिव्य यौवनामृत वटी की कीमत: Patanjali Divya Yauvanamrit Vati Price

पतंजलि दिव्य यौवनामृत की 40 गोलियों केडिब्बी आती है। जो कि आपको आपके नजदीकी स्टोर में आसानी से मिल जाएगी। इसकी कीमत पहले ₹200 थी, लेकिन अब बढ़ाकर  ₹250 तक कर दी गई है। लेकिन आपको ऑनलाइन थोड़े से डिस्काउंट में मिल जाएगी। 

पतंजलि दिव्य यौवनामृत वटी कैसे ले : Patanjali Yauvanamrit Vati Dosage

पतंजलि दिव्य यौवनामृत वटी का सेवन 18 साल ज़यादा उम्र वालो को ही करना चाहिए .पतंजलि दिव्य यौवनामृत वटी की 1 गोली सुबह और 1 गोली रात को सोने से पहले दूध के साथ लेनी चाहिए. अगर समस्या ज़्यादा हो तो आप किसी वैद्य की सलाह भी ले सकते है.

पतंजलि दिव्य यौवनामृत वटी की सावधानिया : Precautions

वैसे तो पतंजलि दिव्य यौवनामृत वटी में सभी और्वेदिक जड़ी बूटिया ही , इनका कोई दुष्प्रभाव नहीं है, फिर भी आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए.

  • इसका सेवन 18 साल से काम उम्र वाले ना करे
  • इसका सेवन केवल पुरुष ही करे.
  • अगर आपकी कोई दवाई पहले से चल रही है तो किसी चिकित्सक की सलाह ले ले.
  • हाई बीपी वाले लोग इसका सेवन ना करे

यह भी पढ़े :

24 Replies to “पतंजलि यौवनामृत वटी के फायदे और नुकसान : Patanjali Yauvanamrit Vati”

  1. Well and useful explanation about youvanamrut wati. I have to test it whether it’s suitable and useful to me or not.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *