LUPIN BE ONE CAPSULE के फायदे और नुक्सान 

दोस्तों आजकल आयुर्वेदिक चीजों का सेवन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। इसलिए लगभग सभी फार्मास्यूटिकल कंपनी आयुर्वेदिक चीजों के पीछे पड़ गई हैं। ऐसे ही लूपिन फार्मा ने एक अपना आयुर्वेदिक फार्मूला निकाला है जिसका नाम है Lupin Be One Capsule

Lupin Be One Capsule मर्दों के लिए बनाए गए हैं ,जो पुरुष एनर्जेटिक नहीं रहते। उनके लिए यह फायदेमंद  हैं। इसके अलावा मर्दो यौन क्षमता बढ़ाते हैं और मेंटल स्ट्रैंथ भी बढ़िया रखते हैं। 

Lupin Be One Capsule में 8 नेचुरल आयुर्वैदिक तत्व डाले गए हैं जैसे कि अश्वगंधा, शिलाजीत, शतावरी, पिपली, जो कि आप की इम्युनिटी को बढ़ाता है, उसके साथ-साथ अच्छी बॉडी और मेंटल स्ट्रैंथ भी बढ़िया रहता है। 

लूपिन बी वन कैप्सूल की फॉर्मूलेशन | Lupin Be One Capsule Composition

  • Shilajit
  • Ashwagandha
  • Pippali
  • Shatavari
  • Kaunchbeej
  • Vidharkand
  • Varahkand
  • Vridhadaru
young man in Gym

लूपिन बी वन कैप्सूल के फायदे  | Lupin Be One Capsule Benefits 

  • दोस्तों जैसा कि मैंने शुरू में बताया यह पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक कैप्सूल है। इसमें पीपली डाली गई है जो कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और वायरस एवं संक्रमण से भी बचाता है। अगर आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है तो आपको यह कैप्सूल जरूर सेवन करके देखने चाहिए। 
  • Lupin Be One Capsule में शिलाजीत और शतावरी का इस्तेमाल भी किया गया है जो कि मर्दों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है।  यह मर्दों की शक्ति एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में फायदा देता है। इसके अलावा यह पुरुषों की यौन क्षमता भी बढ़ाता है। 
  • Lupin Be One Capsule में अश्वगंधा का इस्तेमाल किया गया है जो कि आपकी मेंटल स्ट्रैंथ को बढ़िया रहता है। अगर आप बहुत प्स्ट्रेस वाला काम करते हैं तो आपके स्ट्रेस को कम करने के लिए और अच्छी नींद लाने के लिए फायदेमंद है. 
  • Lupin Be One Capsule में कोच बीज का इस्तेमाल किया गया है जो कि मर्दों का यौन क्षमता तो बढ़ाता ही है इसके साथ साथ उनकी प्रजनन क्षमता भी बढ़ाता है. यह मर्दों के वीर्य को बढ़ाने में बहुत ज्यादा मदद करता है। 
  • अगर आप जिम जाते हैं और एनर्जी कम फील करते हैं तो आपकी एनर्जी को बढ़ाने के लिए इसमें शिलाजीत शतावर और अश्वगंधा का इस्तेमाल किया गया है जो कि आपको स्टेमिना देता है। 
  • Lupin Be One Capsule में कुछ ऐसे तत्व भी डाले गए हैं जो कि खून बनाने में भी मदद करते हैं और खून को साफ भी करते हैं। 
  • Lupin Be One Capsule में पिपली और शतावरी का इस्तेमाल किया गया है जो कि एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर रहती है। यह आपके लिवर फंक्शन को सही रखती हैं और स्किन के लिए भी फायदेमंद है। 
  • शतावर आपके पेट के लिए भी फायदेमंद रहती है।अगरआपकी पाचन क्रिया सही नहीं है तो पाचन को ठीक करने के लिए भी Lupin Be One का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

लूपिन बी वन का सेवन कैसे करें? Lupin Be One Capsule Uses 

Lupin Be One Capsule 10 कैप्सूल की डिब्बी आती है.आप रोजाना एक कैप्सूल पानी के साथ सेवन कर सकते हैं। 

लूपिन बी कैप्सूल की कीमत। Lupin Be One Capsule Price  

लूपिन बी वन कैप्सूल की कीमत ₹155 है जिसमें आपको 10 कैप्सूल मिलेंगे। 

लूपिन जीवन कैप्सूल के साइड इफेक्ट और सावधानियां | Lupin Be One Capsule Side Effects

  •  Lupin Be One Capsule चाहे आयुर्वेदिक कैप्सूल है, लेकिन यह काफी पावरफुल है। इसलिए जितनी डोस  बताई गई है, उतनी ही लेनी चाहिए। 
  • Lupin Be One Capsule बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। 
  • Lupin Be One Capsule गर्मी के मौसम में एक दिन छोड़कर ही सेवन करना चाहिए क्योंकि इसमें बहुत गर्म चीजें इस्तेमाल की गई है,जैसे कि शिलाजीत इत्यादि। तो अगर आपकी तासीर पहले से गरम रहती है तो आप इसका सेवन सोच समझ कर करें। 

यह भी पढ़े

2 Replies to “LUPIN BE ONE CAPSULE के फायदे और नुक्सान ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *