Dolo 650 Tablet क्या है, फायदे और नुकसान

दोस्तों पिछले 1 साल से डोलो 650 (Dolo 650) का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जा रहा है। यहां तक कि इसे स्नैक टेबलेट के नाम से भी जाना जाता है , तो आखिर क्या कारण है कि डोलो 650 इतनी ज्यादा बिक रही  है। डोलो 650 (Dolo 650) ने पिछले 1 साल में 566 करोड रुपए का बिजनेस किया है। तो आज के इस लेख में हम लोग बात करेंगे डोलो 650 क्या है इसके फायदे और साइड इफेक्ट के बारे में। 

डोलो 650 क्या है | What is Dolo 650

डोलो 650 (Dolo 650) एक पेरासिटामोल टेबलेट है जिसमें 650mg पेरासिटामोल डाला जाता है। यह जोड़ो में दर्द, बदन दर्द और हल्के बुखार के लिए इस्तेमाल की जाती है। सामान्य दर्द और बुखार जैसी समस्या को दूर करने के लिए भी डॉक्टर इसकी सलाह देते हैं। यह टेबलेट के अलावा सिरप के तौर पर भी मिल जाती है। इसकी एक्सपायरी लगभग 1 साल तक वैद्य होती है। 

डोलो 650 माइक्रो लैब्स द्वारा बनाई जाती है। इसका नाम पेरासिटामोल है और इसके प्रचलित होने के पीछे का कारण है इसका छोटा सा नाम डोलो 650 (Dolo 650) जो कि हर किसी के मुंह पर आसानी से चढ जाता है। 

डोलो 650 के फायदे। Dolo 650 Benefits in Hindi

डोलो 650 का उपयोग मुख्य तौर पर बुखार के लिए किया जाता हैं। इसके अलावा निम्नलिखित उपयोग भी किया जाता हैं जैसे कि। 

  • यह सर दर्द को दूर करती है।
  • बुखार से निजात दिलाती है।
  • जोड़ों के दर्द की समस्या में भी आराम पहुंचाती है।
  • सामान्य दर्द को भी छूमंतर करती है।
  • मांसपेशियों में पैदा हो चुके दर्द को भी खत्म करती हैं
  • दांतो के दर्द में भी राहत दिलाती है।
  • डेंगू या मलेरिया को भी खत्म करने का काम करती है।
  • कमर दर्द में राहत पहुंचाती है।
  • पैरों के दर्द में भी इसे ले सकते हैं।
  • प्रेगनेंसी के दरमियान अगर किसी महिला को ब्रेस्ट में दर्द हो रहा है या फिर उसे कमर में दर्द हो रहा है तो वह इसे ले सकती हैं।
fever girl

डोलो 650 डोसेज। Dolo 650 Dosage and Uses

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डोलो 650 (Dolo 650) टेबलेट के अंदर जो मुख्य तत्व है वह पेरासिटामोल है।  इसी तत्व के कारण जब हम इस टेबलेट का पानी के साथ सेवन करते हैं तो यह हमारी बॉडी के पाचन एंजाइम के साथ केमिकल रिएक्शन करती है ,और बुखार और शरीर में सूजन की समस्याओं को कम करने में मदद करती है। 

इसकी एक गोली की खुराक 6 घंटे के दरमियान लेनी चाहिए। दिन में 4000mg  से ज्यादा नहीं लेनी चाहिए। 

डोलो 500 मिलीग्राम, 650 मिलीग्राम और 1000 मिलीग्राम के रूप में भी आता है।अधिकतर, डॉक्टर द्वारा रोगी के वजन और उम्र के अनुसार डोलो खुराक की गणना की जाती है। 

डोलो 650 के दुष्प्रभाव। Dolo 650 Side Effects and Precautions

अगर सही मात्रा में दवा ली जाए और आपको उस दवा से एलर्जी ना होती हो तो वह आपके लिए फायदेमंद हो सकती है लेकिन अगर उसका सेवन ज्यादा किया जाए तो साइड इफेक्ट हो सकते हैं जैसे कि। 

  • बॉडी में सूजन हो सकती है और आपको ऐसा महसूस होगा कि सांस लेने में दिक्कत होगी। 
  • स्किन में खुजली का एहसास हो सकता है, थोड़ा बहुत जलन भी हो सकती है। 
  • अगर आपको पेरासिटामोल से एलर्जी है तो त्वचा पर छोटे छोटे दाने और खुजली भी हो सकती है।
  • कुछ लोगों को साइड इफेक्ट के तौर पर दस्त भी लग जाते हैं। 
  • भूख कम लगती है, लीवर को भी प्रभावित करती है। 

डोलो 650 का सेवन किन बीमारियों में नहीं करना चाहिए? 

  • अस्थमा
  • एलर्जी की प्रॉब्लम 
  • कैंसर की समस्या
  • दिमाग की नसों से संबंधित 
  • लीवर से संबंधित
  • ब्लड प्रेशर में 
  • डोलो 650 टेबलेट का सेवन एलर्जी की दवाओं के साथ ना करें।

डोलो 650 की कीमत | Dolo 650 Price

डोलो 650  के 1 पत्ते की कीमत ₹30 है जिसमें आपको 15 टेबलेट मिल जाती है। यह आपको किसी भी मेडिकल स्टोर से आसानी से मिल जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *