दोस्तों, आजकल पथरी की समस्या बहुत आम हो गई है जिसे देखो उसे पथरी की समस्या हो रही है ,पथरी की समस्या से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे अपनाते हैं, आज में आपको एक ऐसी दवाई बताने जा रहा हूं जो काफी ज्यादा कारगर मानी जाती है। आज हम बात करेंगे हिमालय सिस्टोन (Himalaya Cystone Tablet) के बारे में
दोस्तों, हिमालय सिस्टोन (Himalaya Cystone) टेबलेट और सिरप के रूप में उपलब्ध है। यह मुख्यतः मूत्र को प्राकृतिक रूप से बढ़ाने और साफ करने के लिए उपयोग की जाती है। इसके साथ ही यह पथरी के लिए भी कारगर दवा मानी गई है। यह काफी समय से उपयोग की जाती है। यह आपको नज़दीकी हिमालया के स्टोर में आसानी से मिल जाएगी।
यह पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक दवा है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। अगर आप या फिर आपके घर में कोई पथरी से परेशान है तो उन्हें सिस्टोन टेबलेट(Himalaya Cystone) या फिर सिरप देने से काफी ज्यादा फायदा मिल सकता है।
हिमालय सिस्टोन टेबलेट की कीमत। Himalaya Cystone Price
ज्यादातर हिमालय सिस्टोन (Himalaya Cystone) टेबलेट के रूप में इस्तेमाल की जाती है। यह 110 रूपये की आती है जिसमें आपको 60 गोलियों की पैकिंग मिलेगी। । यह सिरप के रूप में भी उपलब्ध है। अगर आप सिरप पी सकते हैं तो वह भी ले सकते हैं।
- Pymol Livcon Capsule ke Fayde | बवासीर जड़ से ख़तम
- Shelcal 500 Tablet के फायदे,उपयोग और नुक्सान
- Okra Water : भिंडी का पानी पीने के चमत्कारी फायदे
- Stamio Virocount Gold Tablet Review in Hindi | मर्दो के लिए फायदेमंद
- Shankhpushpi ke Fayde aur Nuksan : शंखपुष्पी के फायदे
हिमालय सिस्टोन टेबलेट किस सामग्री | Himalaya Cystone Ingredients
जैसा कि हमने बताया हिमालय सिस्टोन मूल रूप से आयुर्वेदिक औषधि है। इसमें आयुर्वेदिक एक्सट्रैक्ट और पाउडर दोनों इस्तेमाल किए गए हैं जो कि निम्नलिखित हैं।
Himalaya Cystone खरीदने के लिए दबाये
हिमालय सिस्टोन टेबलेट के फायदे। Himalaya Cystone Benefits in Hindi
हिमालय सिस्टोन टेबलेट पथरी को निकालने और मूत्र विकार को दूर करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। इसके अलावा इसके और भी कई फायदे हैं। जैसे की
- यह गुर्दे की पथरी को निकालने में फायदा देता है।
- इसमें ऐसे कई तत्व डाले गए हैं जो कि बार-बार पथरी बनने से रोकते हैं।
- मूत्र संक्रमण को रोकने में फ़ायदेमंद मानी गई है।
- गुर्दे की पथरी की वजह से इन्फेक्शन नहीं होने देता।
- मूत्र की नली में जलन से बचाता है
- पेशाब की नली में क्रिस्टल आने की परेशानी को दूर करता है
- मधुमेह में भी इसे लिया जा सकता है
- पथरी की वजह से अंदरूनी सूजन नहीं होने देता।
- प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़िया करता है।
- आंतों के इन्फेक्शन को सही करता है।
हिमालय सिस्टोन टेबलेट कैसे काम करती है| How Himalaya Cystone Tablet Works
हिमालय सिस्टोन टेबलेट एक मूत्र वर्धक औषधि है। इसके सेवन से आपको मूत्र संबंधी कोई बीमारी नहीं होती और मूत्र अच्छे से आता है। यह पथरी को छोटे-छोटे भागों में तोड़ देता है और मूत्र के द्वारा बाहर निकालने में फायदा देता है।
हिमालय सिस्टोन टेबलेट के साइड इफेक्ट : Himalaya Cystone Tablets Side Effects
हिमालय सिस्टोन टेबलेट पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक औषधि है। इसका कोई साइड इफेक्ट देखने में नहीं मिला। फिर भी कुछ ऐसी कंडीशन हो जाती है जिसमें आपको डॉक्टर की सलाह से ही लेना चाहिए,जैसे कि
- अगर आप गर्भावस्था से हैं तो इसे डॉक्टर की सलाह से ही लेने की सलाह दी जाती है।
- अगर आपकी कोई और दवाई चल रही है तो इसे डॉक्टर की सलाह से ही लेना चाहिए।
- इसे छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखने की सलाह दी जाती है।
- इस दवा के इस्तेमाल के दौरान शराब का इस्तेमाल ना करें।
- दवा का इस्तेमाल भोजन के बाद ही करें।
- यदि आपको दवा का इस्तेमाल करने के बाद कोई एलर्जी या इंफेक्शन दिखाई दे तो इसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए।
Himalaya Cystone खरीदने के लिए दबाये
हिमालय सिस्टोन टेबलेट कैसे इस्तेमाल करें| Himalaya Cystone Dosage
हिमालय सिस्टोन टेबलेट दिन में 2 गोलियां लेने की सलाह दी जाती है। एक सुबह और एक शाम को दोनों बार यह खाना खाने के बाद ही लेनी चाहिए। खाली पेट लेने से बचें।
ये भी पढ़े
- अश्वगंधा और शतावरी के फायदे
- पतंजली अश्वशिला कैप्सूल :फायदे नुकसान
- शिलजीत के फायदे, नुक्सान और उपयोग
- Himalaya TENTEX ROYAL, फायदे , नुकसान , उपयोग
- हिमालया गोक्षुरा के फायदे औ नुक्सान