दोस्तो ,पानी पीना बहुत फायदेमंद माना जाता है और इसी लिये लोग दबा कर पानि पीते भी है. क्या आपको पता है कि सही धातू के गिलास मे अगर पानी पियेंगे तो फायदे कई ज़्यदा बढ़ जांयेंगे. ह्म हमारे घरो मे बहुत सी धातु के बर्तन इस्तेमाल करते है , जैसे के पीतल, ताम्बा , स्टील. लेकिन चाँदी के बर्तन बहुत कम इस्तेमाल किये जाते है.
अगर आप चंदी के बर्तन मे इस्तेमाल करते है तो कई तरह के फाय्दे मिलते है. तो आज इस लेख मे हम चांदी के गिलास मे पानी पीने के फायदो की बात करेंगे।
एनीमिया से लड़ने में करें मदद मिलती है।
चाँदी शरीर में सेल्स का निर्माण करता है और खून की कमी को पूरा करता है। साथ ही इससे थकान और पाचन संबंधी समस्याएं भी दूर रहती हैं।
तनाव को करे दूर करता है।
चाँदी के बर्तन में रोजाना पानी पीने से दिमाग शांत रहता है, जिससे तनाव से दूर रहा जा सकता है।
चाँदी याददाश्त बढ़ाने में भी मदद करता है और आँखों की समस्याओं से निजात दिलाता है।
बैक्टीरिया रहित होते हैं चाँदी के बर्तन
चांदी के बर्तन 100% बैक्टीरिया फ्री होते हैं इसमें पानी पीने से इंफैक्शन का खतरा नहीं होता।
मगर एंटी-बैक्टीरियल चाँदी के बर्तन का जब हम इस्तेमाल करते हैं तो चाँदी के तत्व शरीर में जाते हैं, जिससे इम्यून सिस्टम भी बूस्ट होता है और कई बीमारियों से बचाव होता हैं। आज कल तो पुरिराइर भी चांदी के आ रहे है.
सर्दी–जुकाम से बचाव करता है।
चाँदी हमारे शरीर कि रोग प्रेतिरोधक क्षमता बढ़ाता है ,चाँदी के गिलास में पानी पीने से सर्दी-जुकाम की समस्या दूर होती है।वहीं इसका इस्तेमाल करने से पित्त बढ़ने की समस्या का समाधान होता है।
फिल्टर का काम करती है चाँदी के बर्तन।
ये बर्तन प्राकृतिक रूप से गैर-विषाक्त (Non-Toxic) होते है इसलिए चाँदी के बर्तनों में पानी, दूध या कोई और तरल पदार्थ रखने से उनमें ताजापन आता है।
पहले समय में पानी साफ करने के लिए वॉटर फिल्टर नहीं होते थे। ऐसे में लोग पानी को साफ और शुद्द करने के लिए चाँदी के बर्तनों का ही इस्तेमाल करते थे, ताकि उनकी शुद्धता बनी रहे।
शरीर को ठंडक मिलती है।
चाँदी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह शरीर में ठंडक बनाए रखती है जिससे शरीर का तापमान नियंत्रित बना रहता है।
वजन घटाने में मददगार होता है।
रोज सुबह खाली पेट चाँदी के बर्तन में पानी पीने से मेटॉबॉलिज्म बूस्ट होता है।
पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है। इससे वजन घटाने में मदद मिलती है।
ये भी पढ़े