बैद्यनाथ महारास्नादि काढ़ा के फायदे और नुकसान | Maharasnadi Kadha in Hindi

इस लेख में महारास्नादि काढ़ा (Maharasnadi Kadha) के बारे में बात करेंगे। महारास्नादि काढ़ा आयुर्वेद की एक बहुत पुरानी दवा है जो कि लगभग सभी आयुर्वेदिक कंपनियां बना रही है। यह मुख्यतः जोड़ों के दर्द, रूमेटाइड, अर्थराइटिस, इन्फ्लेमेटरी प्रॉब्लम इन सभी के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है। 

महारास्नादि काढ़ा (Maharasnadi Kadha)  के मुख्य घटक कंटकारी,रसना,विदारीकंद अश्वगंधा,अरंडी बृहती, चव्या इत्यादि है। 

इन सभी का काढ़ा बनाकर बेचा जाता है जो कि आपको दर्द से राहत देता है। इस लेख में हम लोग बैद्यनाथ महरास्नादि काढ़ा के बारे में बात करेंगे। 

बैद्यनाथ महारास्नादि काढ़ा के मुख्य घटक | Maharasnadi Kadha Composition 

कंटकारी: यह चोट के कारण होने वाली सूजन से आराम दिलाने में मदद करती है। 

बृहती:यह चोट के कारण होने वाली सूजन को तो कम करती हैं। इसके साथ-साथ दर्द को भी दूर करने का काम करती है। 

अरंडी:अरंडी के बारे में सभी जानते हैं यह भी दर्द को कम करने का काम करती है और रूमेटाइड, अर्थराइटिस में मददगार रहती है 

रसना: यह दवाई रोगी को जागृत अवस्था में प्रभावित किए बिना दर्द को कम करती है। 

चव्या: यह बेहोशी के दर्द को कम करती है। और सूजन को भी कम करती है। 

विदारीकंद:यह चोट के कारण होने वाले संक्रमण को दूर करती है। 

बैद्यनाथ महारास्नादि काढ़ा के उपयोग | Maharasnadi Kadha Uses 

गठिया के इलाज: यह आर्थराइटिस और रूमेटाइड के उपचार में फायदेमंद मानी जाती है और सूजन को कम करने में मदद करती  है। 

दर्द से राहत :जोड़ों और मांसपेशियों में आई सूजन को कम करती है और साथ में दर्द से भी राहत देती है। 

पाचन में सुधार :इसमें कुछ सामग्री ऐसी डाली गई है जो कि पेट को भी आराम देती है। गैस और ब्लोटिंग से राहत मिलती है। 

सूजन रोधी :यह एक शक्तिशाली सूजन रोधी दवा है जो कि मांसपेशियों की इन्फ्लेशन को कम करती है। 

रोग प्रतिरोधक क्षमता :यह काढ़ा आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है। 

पीठ दर्द से आराम :यह तारा पीठ दर्द, साइटिका और अन्य कमर दर्द से आराम दिलाता है। 

बैद्यनाथ महारास्नादि काढ़ा के फायदे : Maharasnadi Kadha Benefits 

दर्द से राहत 

यह मांसपेशियों और जोड़ों में आई दर्द को कम करती है और गतिशीलता यानी कि मोबिलिटी में सुधार लाता है। 

पाचन तंत्र में सुधार 

इसमें कुछ ऐसे तत्व भी डाले गए हैं जो कि आपके पाचन में सुधार लाता है और पेट में गैस और सूजन को भी दूर करता है। 

गठिया के लिए फायदेमंद

गठिया यानि कि आर्थराइटिस की समस्या के उपचार के लिए फायदेमंद औषधि मानी जाती है। 

पीठ दर्द और साइटिका में आराम

यह  पीठ दर्द और साइटिका दर्द के लक्षणों को कम करती है और उससे आराम मिलता है। \

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है

यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करती है। 

तंत्रिका तंत्र मजबूत करता है 

यह आपके तंत्रिका तंत्र यानी कि नर्वस सिस्टम को मजबूत बनाने का भी काम करता है। 

बैद्यनाथ महारास्नादि काढ़ा की खुराक | Maharasnadi Kadha Dosage

बैद्यनाथ महारास्नादि काढ़ा (Maharasnadi Kadha) की खुराक व्यक्ति की स्वास्थ्य स्थिति और उम्र के हिसाब से दी जाती है। 

किसी व्यस्क को 10 से 15 ml गर्म पानी में मिलाकर दिन में 1 से 2 बार लेना चाहिए। 

अगर किसी बच्चे को दे रहे हैं तो उसे 5 से 10 ml  गरम पानी मे मिला कर देना चाहिए और बच्चों को देने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें। 

इसे भोजन के बाद लेना फायदेमंद माना  जाता है। 

बैद्यनाथ महारास्नादि काढ़ा की कीमत | Maharasnadi Kadha Price 

बैद्यनाथ महारास्नादि काढ़ा 450ml की बोतल की कीमत ₹200 रखी गई है। 

बैद्यनाथ महारास्नादि काढ़ा सावधानियां | Maharasnadi Kadha Precautions 

बैद्यनाथ महारास्नादि काढ़ा (Maharasnadi Kadha) सामान्यता एक आयुर्वेदिक औषधि है और इसके कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलते। फिर भी कुछ लोगों को सावधानिया रखनी चाहिए जैसे कि 

एलर्जी: इसमें कई घटक डाले गए हैं तो कुछ घटक से किसी को एलर्जी भी हो सकती है। 

बीपी इंबैलेंस :अगर आपको बीपी इंबैलेंस की प्रॉब्लम है तो आप अपने डॉक्टर की सलाह से ही लें। 

पाचन संबंधी समस्याएं: जब आप इसे पहली बार लेंगे तो हो सकता है कि आपको पाचन संबंधी समस्याएं देखने को मिलेंगे जैसे कि दस्त, गैस इत्यादि। 

दवा के असर को कम करना: अगर आप इसे किसी अंग्रेजी दवा के साथ लेंगे तो हो सकता है कि यह उसके असर को कम कर दें जैसे कि खून पतला करने वाली दवा या मधुमेह की दवाओं को। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *