आखिर, निरोबियन फोर्ट (Neurobion Forte Tablets) क्या चीज है? आजकल निरोबियन फोर्ट की टीवी पर बहुत ज्यादा विज्ञापन आ रहा है, इसलिए आपको जानना चाहिए कि निरोबियन फोर्ट क्या चीज है। इसे कैसे लेना चाहिए और आपके लिए फायदेमंद है या नहीं.तो आज हम इसी के बारे में बात करेंगे।
न्यूरोबियान फोर्ट एक विटामिन B Complex Tablet है . यानि की इसमें आपको विटामिन बी ही मिलेगा। विटामिन बी कांपलेक्स अर्थात विटामिन B 1, B2 B3 B5 B6 और B12
विटामिन B पानी में घुलनशील विटामिन है। अगर इसकी कमी हो जाए तो कई तरह के नुकसान झेलने पड़ सकते हैं तो कुछ लोगों को केवल विटामिन बी की ही कमी होती है तो उसके लिए इन्हें न्यूरोबिन फोर्ट ही सजेस्ट किया जाता है। कुछ लोग मल्टीविटामिन और मिनरल का फार्मूला लेने लग जाते हैं तो इसलिए अगर उनकी बॉडी में बाकी विटामिन पूरे हैं, लेकिन विटामिन बी ही कम है तो उन्हें न्यूरोबियम फोर्ट लेना चाहिए । इसके साथ बाकी विटामिन ओवरडोज नहीं होंगे ।
न्यूरोबिन फोर्ट आपके नजदीक स्टोर में आसानी से मिल जाएगा। इसे MERCK Ltd कंपनी द्वारा बनाया जाता है और मार्केट में बहुत समय से उपलब्ध है। न्यूरोबिन मार्केट में कई तरह से उपलब्ध है। एक तो टेबलेट फॉर्म में दूसरा इंजेक्शन के रूप में भी आपको मिल जाएगा। आज हम न्यूरोबियान फोर्ट की ही बात करेंगे।
न्यूरोबियान फोर्ट की इनग्रेडिएंट्स और संरचना :Neurobion Forte Ingredients and Compostion
vitamin B1 (thiamine) :10mg
vitamin B2(riboflavin) : 10mg
vitamin B3 (nicotinamide) : 45mg
vitamin B5 (calcium pantothenate) : 50mg
vitamin B6 (pyridoxine) : 3mg
vitaminB12 (cobalamin) : 15mg
विटामिन बी की कमी से होने वाले समस्याएं : Deficiency of Vitamin B
दोस्तों जैसा कि मैंने आपको बताया कि विटामिन बी बहुत ही जरूरी विटामिन है। इसकी कमी से कई तरह के नुकसान हो सकते हैं जैसे कि
- हृदय की समस्या हो जाती है।
- जिगर की समस्या हो जाती है।
- बालों और त्वचा की समस्याएं
- सर दर्द होने लगता है
- कमजोरी आने लगती है।
- इम्यूनिटी भी खो जाती है,
- डिप्रेशन की समस्या आ जाती है।
- आंखों की समस्या भी विटामिन बी की कमी से ही होने लगती है।
- गठिया की समस्या हो जाती है।
- कोलेस्ट्रॉल का स्तर काफी बढ़ सकता है विटामिन बी की कमी से
न्यूरोबिन फोर्ट टेबलेट के फायदे: Neurobion Forte Benefits in Hindi
दोस्तों, न्यूरोबिन फोर्ट टेबलेट लेने के बहुत फायदे हैं। अगर आपको कोई इनमें से समस्या है तो आप न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट ले सकते हैं।
- यह आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाता है या इम्यूनिटी को स्ट्रांग करता है।
- LDA यानी कि खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है।
- यह गठिया के लक्षणों को कम कर के सुधार में लाता है।
- यह त्वचा बाल और आंखों के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है।
- यह पाचन तंत्र को ठीक करता है।
- यह नया रक्त बनाने में फायदा करता है जिससे आपको एनर्जी मिलती है।
- यह लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण करता है।
- आपके शरीर में आयरन के अवशोषण को बढ़ाता है।
- विटामिन B की कमी पूरी करता है
- बंद नसे खोलता है
- गर्दन और कंधों की नर्व में दर्द
- जिगर के हेल्थ को बढ़ाता है।
- पाचन शक्ति को बढ़ाने में भी फायदा करता है
तो इस तरह से बी विटामिन के हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है। अगर आपकी बॉडी में विटामिन बी की कमी है तो आप न्यूरोबिन फोर्ट इस्तेमाल कर सकते हैं।
VITAMIN B complex खरीदे
न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट की खुराक: Neurobion Forte Dosage
आमतौर पर व्यस्को के लिए न्यूरोबियान फोर्ट दिन में एक बार लेने की ही सलाह दी जाती है और इसे आपने चबाकर नहीं खाना इसे आप ऐसे ही पानी के साथ निकल सकते हैं। अगर आप किसी बीमारी से जूझ रहे हैं या फिर गर्भावस्था से हैं तो आप डॉक्टर की सलाह से इस्तेमाल कर सकते हैं।
कभी भी न्यूरोबिन फोर्ट ओवरडोज नहीं करना चाहिए। इससे आपको अतिरिक्त लाभ तो नहीं मिलेंगे। इसके अलावा आपको दुष्प्रभाव जरूर देखने को मिल सकते हैं।
न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट के लिए सावधानियां और दुष्प्रभाव : Neurobion Forte Precautions
अगर आप न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट ज्यादा इस्तेमाल करते हैं या फिर ओवरडोज करते हैं तो आपको कुछ समस्याएं झेलनी पड़ सकती है जैसे कि
- उल्टी
- बेहोशी
- नसों की क्षति
- अत्यधिक पेशाब
- दस्त
- चक्कर आना
- खुजली
न्यूरोबिन फोर्ट कब नहीं लेना चाहिए : Neurobion Forte Contraindications
- न्यूरोबिन फोर्ट को किसी भी सामग्री से संवेदनशील या फिर एलर्जी होने पर नहीं लेना चाहिए।
- यह बच्चों की पहुंच से बहुत दूर रखना चाहिए यानी कि बच्चों को नहीं देना चाहिए।
- अगर आपको कोई गंभीर बीमारी है जैसे कि ह्रदय संबंधी, हाई बीपी या कोई और बीमारी है तो आपको इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
- अगर आप गर्भावस्था से हैं तो आपको इसका सेवन नहीं करना चाहिए। अगर आप करना चाहते हैं तो डॉक्टर की सलाह से ले।
न्यूरोबियान फोर्ट! टेबलेट की कीमत : Neurobion Forte Price
न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट की कीमत सिर्फ ₹30 है जिसमें आपको 30 गोलियों का पत्ता मिलता है और यह काफी सस्ती मानी जाती है।
यह भी पढ़े