Supradyn Ke Fayde Aur Nuksan : सुप्राडिन मल्टीविटामिन

दोस्तों सुप्राडिन ( SUPRADYN TABLETS) एक बहुत पुराना और अच्छा मल्टीविटामिन है. यह आपको आपके नजदीकी मेडिकल स्टोर में आसानी से मिल जाएगा.

सुप्राडिन में आपको सभी तरह के विटामिन जैसे के विटामिन A, विटामिन B1,  विटामिन B2 ,  विटामिन B3 , विटामिन B6 , विटामिन B12, विटामिन C, विटामिन D3, विटामिन E, फोलिक एसिड , मिनरल  जैसे कि जिंक, कैल्शियम, फास्फोरस, आयोडीन, मैग्नीशियम, पोटैशियम इत्यादि  मिल जाते हैं.

सुप्राडिन को पहले एबोट फार्मा द्वारा बनाया जाता था. लेकिन अब यह भारत में PIRAMAL ENTERPRISES LTD द्वारा बनाया जा रहा है. वैसे सुप्राडिन BAYER PHARMA  का प्रोडक्ट है. BAYER PHARMA  जर्मनी की कंपनी है. और इसके प्रोडक्ट पूरे विश्व में प्रसिद्ध है.

सुप्राडिन भी आपको कई तरह से उपलब्ध करवाई जाती है जैसे कि यह गोलियों में भी उपलब्ध है और इसकी सिर्फ भी मिल जाती है.

बाकी देशों में सुप्राडिन ब्रांड केऔर भी कई विटामिंस और स्पेशल  विटामिंस भी मिल जाते हैं. अगर आप जिम जा रहे हैं तो भी आप वजन बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 

सुप्राडिन में पाए जाने वाले इनग्रेडिएंट : Supradyn Ingredients

Vitaminsmg
Vitamin A (as Acetate)10000 I.U.
Cholecalceferol I.p ( Vitamin D3)1000 I.U
Thiamine Mononitrate I.p10mg
Riboflavine I.p10mg
Pyrodoxine Hydrochloride I.P3mg
Cynacobolomin I.p15mg
Nicotinamide I.p100mg
Calcium Pantothnate I.p16.30mg
Ascorbic Acid I.p150mg
Apha Tocopheryl Acetate I.p25mg
Biotin USP0.25mg
 सुप्राडिन यहां से खरीदे 
Mineralsmg
Tribasic Calcium Phosphate I.p129mg
Magnesium Oxide Light I.p60mg
Dried Ferrous Sulphate I.p32.04mg
Manganese Sulphate Monohydrate BP2.03mg
Total Phosphorus in The Preparation25.80mg
Trace Elementsmg
Copper Sulphate Pentahydrate BP3.39mg
Zinc Sulphate I.p2.20mg
Sodium Molybdate Dihydrate BP0.25mg
Sodium Borate BP0.25mg

सुप्राडिन के फायदे : Supradyn Capsules Benefits

  1. यह विटामिन की कमी  को पूरा करता है –  जैसे के विटामिन ए, बी1, बी2, बी3, बी5, बी6, बी9, बी12, सी, डी3, ई 
  2.  यह आवश्यक खनिजों की कमी  को भी पूरा करता है-  जैसे कि कॉपर, लौह, जिंक पोटेशियम, मैग्नीशियम, लौह, कैल्शियम, मैंगनीज 
  3. अगर आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है तो उसे भी सुधारने में यह बहुत ज्यादा मदद करता है. यह इम्यूनिटी को पुष्ट करता है
  4.  ब्लड सेल कम है तो ब्लड सेल बढ़ाने में भी मदद करता है.
  5. अगर आपको किसी भी तरह की त्वचा की समस्या है,  जैसे कि त्वचा पर झाइयां है, या पिगमेंटेशन है, तो उसे भी ठीक करने में विटामिंस बहुत ज्यादा मदद करते हैं.
  6. अगर आप बालों की समस्या से जूझ रहे हैं, जैसे कि दो मुहे बाल हो गए, बाल झड़ना या फिर पतले बाल हैं तो उनसे भी निजात दिलाने में यह बहुत ज्यादा मदद करता है.
  7. आंखों से संबंधित कोई समस्या है जैसे ही आंखों की रोशनी कम हो रही है या फिर आंखों से पानी निकलता है तो उससे भी यह ठीक करता है.
  8.  यह गर्भवती महिलाओं के लिए भी फायदेमंद होते हैं. गर्भवती महिलाओं को पोषाहार की बहुत ज्यादा हो सकता होती है इसलिए यदि गर्भवती महिलाएं कोई अच्छा मल्टीविटामिन खाए तो यह गर्भवती महिला और बच्चे दोनों के लिए काफी फायदेमंद रहता है.
  9. अगर आप जिम जा रहे हैं, और सिम में कई बार मांसपेशियों में ऐंठन (muscles cramps)आ जाती है तो उसे भी ठीक करने में मल्टी विटामिन और मिनरल काफी ज्यादा मदद करते हैं. कुछ मिनरल की कमी से मांसपेशियों में ऐंठन आ जाती है तो उसे ठीक करने में यह बहुत ज्यादा मदद करता  है.
  10. कई तरह की कमजोरियों को भी दूर करता है. पुरुषों में कई बार कुछ विटामिन की कमी से कमजोरी आने लगती है तो यह उस कमजोरी को दूर करने में काफी ज्यादा फायदा देता है. 

सुपरडिन की कीमत : Supradyn Price 

सुप्राडिन एक पत्ता 15 गोलियों का होता है. और किसकी कीमत ₹30.85  रुपए हैं. अगर देखा जाए तो यह काफी सस्ता और बढ़िया मल्टीविटामिन है. अगर आपने अभी तक कोई मल्टीविटामिन इस्तेमाल नहीं किया तो आप एक बार सुप्राडिन  इस्तेमाल करके देखें.

सुप्राडिन के साइड इफेक्ट्स : Supradyn Side Effects

अगर किसी को सुप्राडिन सूट नहीं करता तो या फिर जुगत से ज्यादा ओवरडोज लिया जाए तो इस तरह के साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं.

  • सिरदर्द 
  • मतली 
  • प्यास ज्यादा लगना (पॉलीडिप्सिया)
  • चक्कर आना
  • अतिसार
  • घबराहट 
  • पेट का दर्द 
  • जिगर की जटिलताएँ 
  • एलर्जी प्रतिक्रियाएं 
  • असमान हृदय गति

सुप्राडिन कैप्सूल की सावधानियां: Precaution to Take Supradyn Multivitamin 

यदि आप सुप्राडिन  पहली बार ले रहे हैं तो एक बार अपने डॉक्टर को जरूर दिखा ले या फिर उससे चला कर ले.

यदि आपको किसी चीज से एलर्जी है तो रिवाइटल कल लेबल पूरी तरह से पढ़ ले और फिर ही इस्तेमाल करें।

यदि आप प्रेग्नेंट है या स्तनपान करवा रही हैं,  तो भी सुप्राडिन की गोलिया खाने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर कर लें.

अगर आप पहले से कोई मल्टीविटामिन इस्तेमाल कर रहे हैं तो साथ में सुप्राडिन का इस्तेमाल ना करें।

यह भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *